सोनी चैनल पर आने वाला मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में पहाड़ का पिस्यूं लूण पहुंचा. दरअसल, शार्क टैंक इंडिया में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की शशि बहुगुणा रतूड़ी अपने ब्रांड ‘नमकवाली‘ (Namakwali Aunty) को लेकर पहुंची. यहां वे शार्क्स से अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए अप्रोच लेकर गई थी. शशि बहुगुणा रतूड़ी ने 50 लाख पर 5 प्रतिशत इक्विटी का ऑफर शार्क्स को दिया. लेकिन ब्रांड छोटा होने व बिजनेस की ज्यादा बारीकी फाउंडर को मालूम न होने के चलते ‘नमक वाली’ ब्रांड में शार्क्स पैसा लगाने से पीछे हटे. वहीं, कार देखो के फाउंडर और सीईओ अमित जैन ने नमक वाली ब्रांड के साथ 10 लाख रुपये पर 5 परसेंट इक्विटी के साथ डील पक्की की.

हालांकि, शो में सभी शार्क्स को नमक वाली ब्रांड के प्रोडक्ट काफी पसंद आए. हिमालय के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को देख शार्क्स भी खुश नजर आए. कोरोना काल के दौरान शुरू किया स्टार्टअप आज एक जाना-माना ब्रांड बन गया है.

ऐसे हुई शुरुआत
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लाक स्थित ग्वाडा गांव की रहने वाली शशि बहुगुणा रतूडी ने पहाड़ी पिसा नमक (पिस्यूं लूण) का जायका दुनियाभर में फैला दिया है. अब देशभर में शशि बहुगुणा रतूड़ी नमक वाली आंटी के नाम से जानी जाती है. स्वरोजगार की राह अपनाने वाली शशि बहुगुणा वर्तमान में कई महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं. शशि बहुगुणा बताती हैं कि उन्होंने दो लोगों से यह ब्रांड शुरू किया था. लेकिन, आज उनकी टीम काफी बड़ी हो चुकी है. सोशल मीडिया के जरिये वह अपना प्रोडक्ट विदेशों में भी बेचती हैं.

कई फ्लेवर के नमक के साथ अन्य उत्पाद भी उपलब्ध
शशि बहुगुणा ने नमक वाले ब्रांड की शुरुआत पिस्से हुए नमक (पहाड़ी नमक) से की. अब उनके पास कई वैरायटी के नमक विभिन्न फ्लेवर के साथ उपलब्ध हैं. इनमें लहसुन, धनिया, अदरक वाला नमक और पहाडी स्वाद से भरे मैजिक मसाले, पहाड़ी अचार, आरसे, जैविक दालें, रोटने समेत कई अन्य प्रोडक्ट भी हैं. ये सभी प्रोडक्ट अब देश के साथ दुनियाभर में लोगों के मुंह का जायका बढ़ा रहा है. वर्तमान समय में शशि अपने इन प्रोडक्ट से अच्छा खासा मुनाफा कमा लेती हैं. शशि बहुगुणा रतूड़ी के ये उत्पाद ऑनलाइन अमेजॉन के माध्यम से बेचे जाते हैं. शशि बहुगुणा के प्रोडक्ट कई स्थानीय आउटलेट पर भी देखने को मिल जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *