चमोली : सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी इस वक्त सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है. ज्यादातर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग या तो रील्स देखते रहते हैं या तो फेसबुक पर वीडियो को स्क्रॉल करते रहते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों के दिमाग में काफी समय सोशल मीडिया पर देने के बाद यह खयाल जरूर आता है कि इससे हमें क्या फायदा हुआ? अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उसका सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप भी पीयूष की तरह बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और फेम पा सकते हैं.
चमोली जिले के बमोथ गांव के पीयूष पुरोहित को डिजिटल इंडिया के तहत दिल्ली में नैनो क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा गया है. पीयूष पुरोहित अपने क्रिएटिव कंटेट के जरिए उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को नये कलेवर के साथ लोगों के सामने रखते हैं. इस डिजिटल प्रतियोगिता में देश भर से 30 लोगों ने भाग लिया था. जिसमें महज 20 साल के पीयूष भी शामिल थे.
पीयूष देहरादून में रहते है उनकी प्राथमिक शिक्षा बमोथ के अलावा नागरासू से हुई, जिसके बाद पीयूष ने हाई स्कूल दून ब्रोजम व इंटर संत कबीर एकेडमी देहरादून से किया और अभी वह डीएवी से बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं, पीयूष बताते हैं कि उनका बचपन से ही अपनी संस्कृति, भाषा की ओर झुकाव रहा है. पिछले 3 सालों से वह सोशल मीडिया के जरिए कंटेंट को अट्रेक्टिव बनाने के साथ उसे पब्लिक को नई जानकारी देने के लिए कर रहे हैं. जिसमें उन्हें काफी खुशी मिलती है.