श्रीनगर – अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार आशुतोष नेगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। पौड़ी के पयासू गांव के रहने वाले राजेश राजा कोली ने जागो उत्तराखंड के सम्पादक आशुतोष नेगी, दीप मैठाणी और एक अन्य पत्रकार के खिलाफ SC-ST एक्ट में मुकदमा कराया था। राजेश राजा कोली ने पौड़ी पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद CO कोटद्वार को इस मामले की विवेचना सौंपी गई थी। दीप मैठाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आज मंगलवार को पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर आरटीओ ऑफिस के बाहर से आशुतोष नेगी को गिरफ्तार किया।
आशुतोष नेगी:- ये लड़ाई जारी रहनी चाहिए
पत्रकार आशुतोष नेगी, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए मुख्य रूप से मुखर थे। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जा रही थी, उस वक्त पत्रकार आशुतोष के शब्द थे कि ये लड़ाई जारी रहनी चाहिए। आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हो रहे आन्दोलन में आशुतोष नेगी ने अब तक सक्रिय भूमिका निभाई है। अंकिता के माता पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर गढ़वाल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। पत्रकार आशुतोष नेगी ने केस में घोर लापरवाही बरतने और वीआईपी को बचाने के लिए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
बोले फर्जी मुकदमे में फंसा रही सरकार:-
अंकिता के पिता ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने वाले लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है। हाल ही में अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने में सहयोग कर रहे पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी को पुलिस ने एसटीएसी केस में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी ये आंदोलन जारी रहेगा।
[ad_2